रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र के गरेवाटांड़ में एयरटेल टावर से चोरी हुई 22 बैटरी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत गरेवाटांड अवस्थित एयरटेल कम्पनी के टावर से बीते 14 मई की रात 22 बैटरी की चोरी की गई थी। इस संबंध मे पतरातु थाना कांड संख्या 130/24 दिनांक 15.05.24 धारा 379/461 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था।
कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त नीतीश कुमार महतो पिता योगेंद्र महतो और पंकज महतो पिता गिरीधारी महतो दोनो गरेवाटांड पतरातु थाना निवासी को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की कुल 22 बैटरी को बरामद किया गया।