रामगढ़ उपायुक्त ने स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर की बड़ी पहल

• जिले में शत प्रतिशत कार्यात्मक साक्षरता प्राप्त करने का लक्ष्य

• स्वास्थ्य मित्रों को दिया जाएगा CPR और FIRST AID का प्रशिक्षण 

रामगढ़: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ी पहल की है। जिसके तहत जिले के सभी पंचायतों में पुस्तकालय खोले जाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों के लिए स्वास्थ्य मित्र चिन्हित कर उन्हें सीपीआर और फर्स्ट एड किट इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में शत प्रतिशत कार्यात्मक साक्षरता(functional literacy) प्राप्त करने के लक्ष्य के तहत कार्य किया जाएगा। इसके लिए सभी पंचायतों में पुस्तकालय खोलने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र में स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों को लेकर जिले के सभी क्षेत्रों में प्रत्येक घर से एक सदस्य को स्वास्थ्य मित्र तैयार करने को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है। विशेष पहल के तहत अगले एक वर्ष में जिले के प्रत्येक घर से एक सदस्य को (लगभग 25% आबादी को ) आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर देने एवं फर्स्ट एड किट इस्तेमाल करने को लेकर तैयार किया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!