रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत सौंदा ‘डी’ पंचायत के उच्च विद्यालय सौंदा ‘डी’ में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। झारखंड के 22 बटालियन एनएनसी (हजारीबाग) के निर्देशानुसार कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विद्यालय में एनसीसी पदाधिकारी उदयभान सिंह के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम शहीदों को याद करते हुए शहीद स्थल पर माल्यार्पण श्रद्धांजलि दी गई। वहीं इस अवसर पर पेंटिंग एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार खत्री, आरती साहू, मो. सरफराज अहमद, श्वेता मिश्रा, सतीश कुमार, सत्यदेव सिंह, ऋषभ राय, अनीश कुमार चौधरी सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।