रिपोर्ट- संजय राम

बारियातू (लातेहार)। पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार जन योजना 2022-23 के अंतर्गत प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को तीन दिवसीय सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण आरंभ हुआ। बीडीओ सह सीओ दीपाली भगत, राज्य प्रशिक्षक साकेत तिवारी और बीपीएम सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रशिक्षक साकेत तिवारी ने पंचायत सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण के दौरान बताया की उप निदेशक पंचायती राज त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा अपनी वार्षिक विकास योजना सबकी योजना सबका विकास अभियान को नियमित पंचायत संसाधन दल को तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने क्षेत्र मे कार्य करना है।

वहीं बीडीओ दीपाली ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्लान कर योजना बनाना सहित बाल सभा महिला सभा के सबंध मे बातया की बच्चों को आंगनबाड़ी व समाज कल्याण द्वारा मिलने वाली लाभ के लिए बाल सभा कर प्लान बनाना है। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए भी ग्राम सभा कर प्लान बनाना है।

बीपीएम सुनील ने पेयजल स्वच्छता, शौचालय योजना सहित अन्य जेएसएलपीएस की योजना के सम्बंध मे ग्राम सभा करने की बात कही। वहीं मनरेगा बीपीओ रवि कुमार ने 15 वीं वित्त, मनरेगा योजना सहित अन्य सभी प्रकार के संचालित जन योजना के लिए प्लान करने की जानकारी दिया।

मौके पर पंचायत पदाधिकारी , मनरेगा कर्मी,पंचायत के सभी मुखिया, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया, वार्ड सदस्य सहित प्रखंड से सभी पंचायत के कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!