बेझिझक समस्याओं अवगत करायें, समाधान का करूंगी पूरा प्रयास : अंबा प्रसाद
रामगढ़: चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का मुझपर विश्वास और स्नेह मुझे निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है। आप बेझिझक समस्याओं से अवगत करातें रहें। उन समस्याओं के समाधान का मैं पूरा प्रयास करूंगी। आपके साथ और सहयोग से क्षेत्र में विकास की गति को बल मिल सकता है। यह बातें बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने रविवार को शहर के चेंबर भवन में आयोजित रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 30वीं आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि कही।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में झारखंड फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर मंत्री और जिंदल स्टील एंड पावर, पतरतू के प्लांट हेड आर.के अजमेरिया शामिल रहे।
आम सभा की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं रामगढ़ चेंबर के पदाधिकारियों ने शॉल, मोमेंटो और बुके देकर अतिथियों का अभिनंदन किया। रामगढ़ चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। इसके उपरांत पूर्व अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने चेंबर की ओर से विधायक को ज्ञापन सौंपा, साथ ही अपने संबोधन से सभी मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए विधायक से पहल करने की अपील की।

अपने संबोधन में विधायक अंबा प्रसाद ने ज्ञापन में उल्लेखित मुद्दों पर बिंदुवार अपनी बात रखी और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस के बरकाकाकना में ठहराव को लेकर हर संभव प्रयास करूंगी। जरूरत पड़ी तो इसके लिए दिल्ली जाऊंगी। कहा कि रामगढ़ क्षेत्र का पतरतू क्षेत्र पर्यटन क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध है, फिलहाल पलानी झरना क्षेत्र को विकसित करने का प्रयास हो रहा है। जहां भी पर्यटन की संभावना है, आप सुझाव जरूर दें। ऐसे क्षेत्रों को भी विकसित कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अंबा प्रसाद ने कहा सीसीएल द्वारा भुरकुंडा बाजार के दुकानदारों को हटने के लिए नोटिस दिया जा रहा था। इसपर भी पहल हुई है। किसी को भुरकुंडा से हटाया नहीं जाएगा। वहीं विधायक ने कहा कि चेंबर की मांग विद्युत विभाग के जीएम से बात हुई है। भुरकुंडा क्षेत्र में 12 जुलाई से मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने भुरकुंडा के कल्पना ड्रेसेज से भरत पांडेय की दुकान तक सड़क निर्माण के लिए फंड देने की घोषणा भी की।

आम सभा को संबोधित करते हुए झारखंड फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि फेडरेशन व्यवसायियों के मुद्दों पर प्रयासरत है। बिल्डिंग रेगुलराइजेशन बिल पर सरकार से निरंतर बात हो रही है। जल्द ही रह बिल पास हो जाएगा। जिससे राज्य भर में तकरीबन 8.5 लाख दुकान और भवन गिराये जाने से बचेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड चेंबर भवन में मध्यस्थता केंंद्र बनाया गया है जिसके माध्यम से विवादों का समाधान कर व्यवसायियों के फंसे हुए तकरीबन 60 से 70 लाख रुपये वापस कराये गये हैं। चेंबर भवन में विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग हॉल तैयार किया जा रहा है। जिससे आसानी से फेडरेशन के लोगों के साथ जुड़कर समस्याओं का तत्परता से समाधान कराया जा सके और व्यवसायियों के हितों की रक्षा हो सके।
वहीं जिंदल स्टील एंड पावर, पतरातू के प्लांट हेड आर.के अजमेरिया कहा कि रामगढ़ वाकई बेहतरीन जगह है। यहां के लोग भी काफी परिश्रमी है। जेएसपी पतरातू सभी के सहयोग से देश के बड़े और बेहतरीन प्लांट में शामिल होकर निरंतर नये कीर्तिमान स्थपित कर रहा है। क्षेत्र के विकास में हमारी भागीदारी हमारे लिए हर्ष का विषय है।

आमसभा में भास्कर दत्ता, प्रदीप सिंह, श्यामसुंदर रामपुरिया, सीपी संतन, गोविंद लाल अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, बलजीत सिंह बेदी, रमन मेहरा, तिलकराज मंगलम, विनय सिंह चौहान, आनंद अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह, इंंदरपाल सिंह सैनी, ओम प्रकाश सिंह, विनय पोद्दार, अनूप कुमार सिंह, मनजी सिंह, अमित साहू, अशोक कुमार जैन सहित कई मौजूद थे