उपायुक्त ने वाहन को दिखाई हरी झंडी

रामगढ़: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 33 बीपीएल हिंदू धर्मावलंबियों को द्वारका एवं सोमनाथ तीर्थ यात्रा के लिए जिला समाहरणालय परिसर से रवाना किया।

मौके पर उपायुक्त ने सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने अधिकारियों को सफलतापूर्वक तीर्थ यात्रा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  तीर्थ यात्रा में चितरपुर प्रखंड से 6, पतरातू प्रखंड से 3, गोला प्रखंड से 10, मांडू प्रखंड से 14 यात्री द्वारका एवं सोमनाथ तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए। सभी यात्री समाहरणालय से विशेष बस द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए जहां से उन्हें विशेष ट्रेन द्वारा यात्रा कराई जाएगी।

बताया जाता है कि पूरी यात्रा के दौरान दो नोडल अधिकारी कमल साहू ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मांडू और संदीप कुमार जनसेवक पतरातु तीर्थ यात्रियों के साथ रहेंगे।

मौके पर उप विकास आयुक्त रामगढ़ रोबिन टोप्पो, जिला खेल पदाधिकारी सह पर्यटन नोडल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम, एसएमपीओ विक्रम सोनी, भोलानाथ, प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!