33rd anniversary of Mata Vaishno Devi temple begins with Kalash Yatra

रामगढ़: शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर का 33वां वार्षिकोत्सव बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। इस दौरान पूरा शहर जय माता दी के उद्घोष से गूंजता रहा। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं लाल चुनरी ओढ़े सिर पर कलश लेकर शामिल रहीं ।

कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकाली गई, जो शहर के झंडा चौक, गांधी चौक, मेन रोड, सुभाष चौक, शिवाजी रोड, लोहार टोला होते हुए चट्टी बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में कलश में जल भरकर वापस माता वैष्णों देवी मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में सुसज्जित वाहन पर माता का विशाल चित्र रखा गया था। इसके पीछे स्थानीय भजन गायक कमल बगड़िया व ध्रुव सिंह अपनी पूरी टीम के साथ भजन गाते हुए चल रहे थे। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल महिलाएं और श्रद्धालु भी माता का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। नगर भ्रमण के दौरान शिवाजी रोड स्थित गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने कलश यात्रा का स्वागत किया।

कलश यात्रा के आगे शतचंडी यज्ञ के मुख्य यजमान मनीष मारवाह व उनकी पत्नी नमिता मारवाह साथ-साथ चल रहे थे। इस अवसर पर मंदिर की संचालक संस्था पंजाबी हिन्दू बिरादरी व माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरत चन्द्र वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह, उपाध्यक्ष मनजीत साहनी, सहसचिव हेमेंद्र सौंधी, कोषाध्यक्ष सुशील खोसला, रमण मेहरा, विश्वनाथ अरोड़ा, सुभाष चन्द्र मारवाह, नरेश चन्द्र मारवाह, जेके शर्मा, सुरेन्द्र सोबती, राजीव चड्डा, ओमकार मल्होत्रा, बलवंत राय मारवाह, अजीत अग्रवाल, वेद आनंद, विशाल वासुदेव, पवन मारवाह संजीव धमीजा, सहित बिरादरी के सभी सदस्यों के अलावे श्रद्धालु शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!