38 vehicles engaged in illegal mining and transportation seized in Pakur38 vehicles engaged in illegal mining and transportation seized in Pakur

अवैध खनन पर पाकुड़ जिला प्रशासन द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई

• बालू लदे 25, पत्थर लदे 11 और कोयला लदे दो वाहन जब्त

पाकुड़: जिले में अवैध परिवहन, अवैध खनन, अवैध भंडारण पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से शुक्रवार देर रात को उपायुक्त  वरुण रंजन एवं खनन टास्क फोर्स टीम द्वारा छापेमारी की गई।अभियान के लिए कुल सात टीम बनाई गई थी। खनिजों के अवैध खनन, अवैध परिवहन हेतु कई संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी की गई।

जांच अभियान के दौरान महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 बालू लदे ट्रैक्टरों को अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने का दोषी पाया गया है जिसके उपरांत वाहन को जब्त एवं संबंधित पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पाकुड़िया थाना अंतर्गत में कोयला से लदे दो ट्रैक्टर एवं बालू से लदे एक ट्रैक्टर, हिरणपुर थाना अंतर्गत बालू से लदे चार ट्रैक्टर एवं पत्थर से लदे एक हाईवा को जब्त किया गया।

वहीं पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थर से लदे आठ ट्रैक्टर और एक हाईवा को जब्त किया गया। मालपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थर से लदे एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से परिवहन करने का दोषी पाया गया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, माइनिंग इंस्पेक्टर पिंटु कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!