धनबाद: निरसा थाना पुलिस ने बंगाल से बिहार जाते एक फर्जी डाक पिकअप वैन से 4200 केन बीयर जब्त किया है। वाहन चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी निरसा अनिल कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से बराकर-चिरकुंडा के रास्ते सफेद रंग का डाक पार्सल लिखा पिकअप वैन (BR01GP-4031) निरसा की ओर आ रहा है। जिसपर अवैध शराब लदी है और वाहन जीटी रोड के रास्ते चौपारण गया होते हुए पटना ले जाया जा रहा है।

सूचना का सत्यापन और कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरसा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने जीटी रोड पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान चिरकुंडा की ओर से वैन आता दिखा। पुलिस को देखकर चालक वाहन तेजी से भगाने लगा। जिसपर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने वाहन की जांच करने पर 175 कार्टन में हेवर्ड्स प्रीमियम स्ट्रांग 500ml के 4200 केन बरामद किया। वाहन में सवार वाहन चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को थाना लाया गया। जहां पूछताछ करने के कम में वाहन चालक के द्वारा अपना नाम कमलेश कुमार (30 वर्ष) पिता राजेन्द्र प्रसाद, निवासी मसौढ़ी, थाना मसौढ़ी, जिला पटना, बिहार और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आशीष कुमार (22 वर्ष) पिता राम बच्चन राय निवासी बैरिया, थाना-गोपालपुर, जिला-पटना, बिहार बताया। उन्होंने बताया कि मसौढ़ी निवासी मुन्ना के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी करते हैं।

By Admin

error: Content is protected !!