बड़कागांव विधानसभा का चहुंमुखी विकास कर रहीं अंबा प्रसाद : कृष्णा सिंह 

रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के पतरातू प्रखंड  प्रतिनिधि कृष्णा सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि विधायक मद से पतरातू प्रखंड के लिए 47 योजनाओं की स्वीकृति मिली है। लगभग एक करोड़ चार लाख रुपये की लागत से इन विकासोन्मुख योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। 

स्वीकृत योजनाओं में पीसीसी पथ, पेवर ब्लॉक पथ, यात्री शेड, शमशान शेड, छठ घाट, शमशान घाट, नाली निर्माण, मंदिर  सुंदरीकरण, मंडा पूजा के लिए तारा माचा, चबुतरा निर्माण एवं विभिन्न प्रकार की योजनाएं शामिल हैं।

विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह ने कहा है कि विधायक अंबा प्रसाद द्वारा बड़कागांव विधानसभा सहित पतरातू प्रखंड में महत्त्वपूर्ण योजनाओं धरातल पर उतारा गया है। क्षेत्रवासियों की सुविधाओं के मद्देनजर कई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। इस कड़ी में विधायक द्वारा पतरातू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में छोड़ी-बड़ी योजनाओं को चिन्हित कर चहुंमुखी विकास की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

By Admin

error: Content is protected !!