रांची: गढ़वा पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर संवेदकों, व्यावसायियों और जनप्रतिनिधियों से लेवी मांगनेवाले 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से पांच देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, छह खोखा, मोबाईल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में आनंद सिंह, संतोष चौधरी, राहुल कुमार, नंदु विश्वकर्मा, नन्हकू चौधरी और जितेंद्र चौधरी शामिल हैं। सभी गढ़वा जिला के ही रहनेवाले है।
जानकारी के अनुसार गढ़वा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रमकंडा थानाक्षेत्र के ठोंगापानी जंगल क्षेत्र में हथियार बंद अपराधियों के द्वारा टीएसपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूली का प्रयास किया जा रहा है।एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर चार अपराधियों को पकड़ा। वहीं उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर दो अन्य को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आनंद सिंह और नन्हकू चौधरी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।