रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र के घुटूवा बस्ती निवासी बबन मुंडा (67 वर्ष) तीन दिनों से लापता हैं। वे अपनी बेटी के ससुराल जोभिया (चतरा) गए थे और वापसी के क्रम में आखिरी बार राय स्टेशन पर देखे गए थे। गुमशुदा बबन मुंडा के पुत्र अप्पू मुंडा ने सोमवार को राजकीय रेल थाना में पिता की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है और खोजबीन की गुहार लगाई है।

पिता की गुमशुदगी के संबंध में अप्पू मुंडा ने बताया कि उसके पिता 10 नवंबर को बहन के ससुराल जोभिया गांव गए थे। वापसी के क्रम में वे नजदीकी रेलवे स्टेशन ‘राय’ पहुंचे थे। जहां से ट्रेन पर वे बरकाकाना स्टेशन आनेवाले थे। तब से उनका कोई अता-पता नहीं है। बताया जाता है कि बबन मुंडा ने धोती, कमीज और जैकेट पहन रखा है। उनके संबंध में किसी प्रकार की सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर 6204893845 पर संपर्क करने की अपील की गई है।

By Admin

error: Content is protected !!