रामगढ़: सीसीएल बरका-सायाल प्रक्षेत्र के सयाल ‘डी’ परियोजना में मंगलवार को 67वां खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। समारोह में मुख्य रूप से डेप्युटी डायरेक्टर माइंस सेफ्टी पी. हनुमंता राव सहित कई अधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम में सयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार ने स्वागत भाषण दिया। वहीं अतिथियों का स्वागत बुके और शॉल देकर किया गया। वहीं समारोह में एस.एस. डीएवी स्कूल सयाल के छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। खान सुरक्षा पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर बच्चों ने अतिथियों की खूब वाहवाही बटोरी। वहीं अधिकारियों ने सयाल ‘डी’ खुली खदान में आउटसोर्सिंग कंपनी के नये पैच का भी अवलोकन किया।
समारोह में मंचासीन अधिकारियों ने अपने संबोधन में खान सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया। साथ ही सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए कोयला उत्पादन करने की बात कही। कहा गया कि कोयला खनन कार्य जोखिम भरा है। सुरक्षा नियमों की अनदेखी या लापरवाही दुर्घटना में परिवर्तित हो सकती है। सभी के लिए सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
अवसर पर सीबी प्रसाद, धीरेंद्र कुमार, अनूप डुंगडुंग, अयोध्या करमाली, आरके सिन्हा, प्रभात कुमार, नारायण प्रसाद, एसबी सिंह, विकास कुमार सहित कई शामिल रहे।