सुरक्षित कोयला उत्पादन के दृष्टिकोण से उम्दा है भुरकुंडा परियोजना का प्रदर्शन : डीडीएमएस 

रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा खुली खदान में बुधवार को 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची प्रक्षेत्र के डीडीएमएस (मैकेनिकल) दयाननप्पा अंदुर, कन्वेनर एम.के. सिंह, आईएसओ प्रतिनिधि प्रियंका प्रसाद मेहता, प्रोजेक्ट इंजीनियर रोहित कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर आकाश कुमार, बरका सयाल सेफ्टी ऑफिसर अरविंद कुमार शर्मा, जेबीसीसीआई सदस्य शशिभूषण सिंह, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य विकास कुमार, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी सहित अन्य शामिल रहे।

अतिथियों के आगमन पर पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। वहीं डॉन बॉस्को स्कूल की छात्राओं ने तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर अतिथियों का अभिनंदन किया। इस दौरान ‘जय सुरक्षा’ के नारे भी लगाए गए। इसके उपरांत अतिथियों के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और स्वर में कोल इंडिया गीत गाया गया। वहीं सुरक्षा और स्वास्थ्य की शपथ ली गई। साथ विभिन्न खान दुर्घटना में शहीद हुए श्रमिकों के लिए दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

समारोह की शुरुआत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं मंचासीन अतिथियों को शॉल और पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। अपने स्वागत संबोधन में भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी ने अतिथियों का आभार जताया। इसके उपरांत अतिथियों ने खान सुरक्षा पर अपने विचार रखें। वहीं कार्यक्रम के दौरान फिल्मी धुनों पर आधारित   गीत प्रस्तुत कर कलाकारों ने खान सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। समारोह में श्रीकांत गुप्ता, शंभू सिंह, अनिल पासवान, अजय कुमार, अंगद कुमार सहित अन्य कर्मी और सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खान मैनेजर क़मर फहीम ने किया। 

अपने संबोधन में डीडीएमएम दयाननप्पा अंदुर ने कहा कि सुरक्षित कोयला उत्पादन के लिहाज से बलकुदरा खुली खदान का प्रदर्शन अच्छा रहा है। प्रबंधन यहां डस्ट पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कर रही है। जो स्वास्थ्य को लेकर सजगता को प्रदर्शित करता है। बलकुदरा माइंस के विगत पांच वर्षों के रिपोर्ट से पता चलता है कि इस दरम्यान यहां एक भी दुर्घटना घटित नहीं हुई। जो मैनेजमेंट और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति सजगता को दर्शाता है। वहीं उन्होंने कर्मीयों से कहा कि काम के साथ-साथ अपने बच्चों की शिक्षा पर भी जरूर ध्यान दें।

समारोह में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें डीडीएमएस द्वारा ओवरमैन एसएम राजकुमार को बेस्ट इंप्लाई और सीनियर ओवरमैन पप्पू सिंह को ट्रांसपोर्ट सुपरविज़न के लिये पुरस्कृत किया गया। वहीं मनोज सिंह, रामानुज प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, अजीत कुमार, अफजल हुसैन, मनोज राम, नीलेश कुल्के, प्रेम माहेश्वरी, प्रभाष दास, रामदेव महतो, बैजनाथ कुमार, ओम प्रकाश, देवेंद्र सिंह, नीरज भट्ट, विनोद भगत, श्याम सुंदर, विजय कुमार, उमेश, बुधु उरांव, सुदामा पाणिग्रही, कल्लू, सुलेंद्र, सत्यनारायण, भुवनेश्वर, मो. रऊफ, नंददेव नोनिया, जोगेंद्र बेदिया, वासुदेव, गणेश सहित कई अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर श्रीकांत गुप्ता, शंभू सिंह, अनिल पासवान, अजय कुमार, अंगद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!