कोडरमा: सदर अस्पताल के सहयोग से संस्था समर्पण एवं आरएमआई की ओर से ग्राम जरगा में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 69 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच कर दवाइयां दी गई। वहीं पांच रोगियों को जांच के उपरांत सदर अस्पताल रेफर किया गया।
शिविर के दौरान डॉ. व्यूटी कुमारी (आयुष चिकित्सक) नै कहा कि माइका क्षेत्र होने के कारण यहां मुख्य रूप से एक्जिमा, रिंग वॉर्म, कमजोरी, बी.पी, जोड़ों का दर्द, बदन दर्द, आँख में रौशनी की समस्या, कान दर्द, गैस, बांझपन, सर्दी,, खाँसी एवं बुखार आदि से पीड़ित मरीजों की संख्या अत्यधिक है। उन्होंने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के कई नियम एवं स्वच्छता के नियमों को अपनाने की बात कही।
कैम्प में मुख्य रूप से समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहु, परियोजना समन्वयक आलोक कुमार सिंहा, असिस्टेंट फार्मासिस्ट दीपू कुमार, ए एन एम किरण देवी, माया कुमारी सिंहा, सीएफ मनीष लहेरी, राजेश कुमार, मेरियन सोरेन, योगेश कुमार , क्षेत्रीय कार्यकर्ता बबिता देवी आदि उपस्थित थे।