रामगढ़: शारदीय नवरात्र पर घुटूवा नयानगर की दुर्गा पूजा भव्य पंडाल और विशाल मेले के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस बार पूजा पंडाल के स्वरूप में ओडिशा की प्राचीन स्थापत्य कला की अनूठी झलक देखने को मिलेगी। समरूप पंडाल बीते वर्ष ओडिशा के पारादीप में विश्व प्रसिद्ध विश्वकर्मा पूजा के दौरान बनाया गया था।
घुटूवा पूजा मैदान में पश्चिम बंगाल के कारीगर पंडाल बनाने में जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि पूजा पंडाल 6 लाख 75 हजार की लागत से बताया जा रहा है। पंडाल की उंचाई 70 फीट और चौड़ाई 60 फीट होगी। एक लाख 70 हजार की लागत से मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि 3 लाख 60 की लागत से आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। पूजा समिति के लोग दुर्गा पूजा की तैयारियों में तन्मयता से जुटे हुए हैं।
बताते चलें कि घुटूवा में प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल देखने और भव्य मेले का आनंद लेने दूर दराज से लोग पहुंचते हैं। मेले में कई प्रकार के झूले लगते हैं और खेल-खिलौने, खाने-पीने सहित विभिन्न प्रकार की दर्जनों दुकानें भी सजती हैं।
फोटो: सांकेतिक