रामगढ़: सयाल दक्षिणी पंचायत में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। अवसर पर सयाल दक्षिणी पंचायत के मुखिया जगदीश कुमार साव ने पंचायत भवन परिसर में झंडोत्तोलन किया और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर उपस्थित लोगों ने तिरंगे को सलामी दी।

मौके पर सयाल दक्षिणी पंचायत समिति विजय साव, पंचायत सचिव फिलोमीना टोप्पो, उपमुखिया रजनी देवी, जल सहिया शान्ति देवी, वार्ड सदस्य बिलसी देवी, अनित कुमार पासवान, डॉ महेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश रजक, बिरजू कुमार, बालदेव कुमार, आफताब आलम, सुभाष करमाली, दारा साव, सुरेंद्र साव, राजु उरांव, जगनारायण प्रसाद, कृष्णा मुंडा, गणेश साव, सद्दाम हुसैन, धीरज साव, जेठू साव, मालती देवी, रवि रंजन कुमार, चन्दन कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

