उरीमारी (हजारीबाग): सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के परियोजना कार्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा सुरक्षा में तैनात परियोजना के जवानों के परेड का निरीक्षण किया गयाँइ सके उपरांत झंडोतोलन किया गया। सभी ने तिरंगे को सलामी देकर एक स्वर में राष्ट्रगान गाया।

अवसर पर सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के संदेश को सुनाया गया और आगामी वर्ष में होनेवावे उरीमारी परियोजना के विस्तारीकरण के बारे में डिटेल बाते रखी गई।

वहीं कार्यक्रम के दौरान परियोजना में कार्यरत प्रतिमा दास और उनकी टीम के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।धन्यवाद ज्ञापन खान प्रबंधक पी. के. सेनगुप्ता के द्वारा किया गया।

मौके पर उपस्थित परियोजना अभियंता एमपी गुप्ता, गौतम कुमार, एसपी तिवारी, राजीव वर्मा, विजय कुमार प्रसाद, प्रदीप गुप्ता, रजनीकांत, आउट सोर्सिंग मैनेजर दिवाकर विश्वकर्मा, धर्मेश कुमार, विजय राम, यूनियन प्रतिनिधियो में गणेश राम, शिवचरण करमाली, बाल्मिकी यादव, सुरक्षा प्रभारी राम सनेही, सीबी राजभर,नरेश कुम्हार, धर्मेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश कुमार, रामप्यारी साव, लालू मुंडा, देवेंद्र प्रसाद, जावेद अख्तर, बदरुद्दीन, गौतम प्रसाद, रामलखन रजक, यशवर्या मरांडी, अरविंद कुमार,अर्चना कुमारी, कौशल्या देवी सहित अन्य मौजूद थे।

