रामगढ़: पतरातू थाना में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। इसके साथ ही समारोह में उपस्थित सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और एक स्वर में राष्ट्रगान गाया।
अवसर पर थाना परिसर रंग-रोगन और केसरिया, सफेद और हरे रंग के गुब्बारों से आकर्षक रूप से सजा दिखा। सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी अमित भगत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम, मुखिया गिरजेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य ज्योति गुप्ता एसआई प्रदीप कुमार रजक, अजीत कुमार, शिवा कच्छप एवं अन्य पुलिस कर्मी, सशस्त्र बल सहित गण मान्य लोग उपस्थिति थे।

