रामगढ़: पतरातू प्रखंड मुख्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। प्रखंड प्रमुख कौशल्या देवी ने झंडोत्तोलन किया। इसके साथ ही समारोह में शामिल लोगों ने एक स्वर में राष्ट्र गान गाकर तिरंगे को सलामी दी। वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर आकर्षक सजावट भी देखी गई।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता, अंचल अधिकारी अमित भगत, उप प्रमुख बबीता पांडेय, उप प्रमुख प्रतिनिधि रमाशंकर पांडेय, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, एसआई प्रदीप कुमार, पतरातू मुखिया गिरजेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य ज्योति गुप्ता, विजयलक्ष्मी सिंह, अनीता जैन झारखंड मुक्ति मोर्चा के उदय अग्रवाल, पंचायत सेवक पतरातू ममता कुमारी सहित कई उपस्थित थे।

