उरीमारी (हजारीबाग): भारत भारती विद्यालय उरीमारी में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रमिक संगठन एनसीओईए (सीटू) के क्षेत्रीय सचिव राम नरेश सिंह मौजूद थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उन्हें तिलक लगाकर और पुष्प गुछ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत उन्होंने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन में विद्यालय के सचिव गोपाल यादव, निर्देशक अनिमेष कुमार, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार, प्राचार्य माहे आलम अंसारी भी शामिल हुए।
अवसर पर सीनियर बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट और परेड किया गया। जिसकी अगुवाई हेड बॉय श्रीशांत ने की। जबकि मंच का संचालन हेड गर्ल सुरभि कुमारी और उसकी सहयोगी मधु कुमारी के द्वारा किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले जूनियर बच्चों के द्वारा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया था जिसके बोल थे “बापू सेहत के लिए तू तो हानी हानिकारक है”…जिसको रोहन और ग्रुप के द्वारा परफॉर्म किया गया।

वहीं कक्षा नौवीं की अनु कुमारी ने हिंदी भाषण और कक्षा नौवीं के आयुष कुमार ने अंग्रेजी भाषण प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य माहे आलम ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। 
समारोह में बच्चों ने देशभक्ति और लोकगीत, नृत्य, नाटक सहित एक से बढ़कर एक कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य अर्जुन के द्वारा दिया गया।

मौके पर सीमा श्रीवास्तव, सरिता ग्यासेन, नवीन पाठक, अनिता कुमारी, राधिका कुमारी, प्रियंका सिंह, रेणु कुमारी, शालिनी सिंह, रितु कुमारी, रंजीत कुमार ललन कुमार, रंजीत कुमार मेहता, शिव साह, सुनील कुमार सहित कई मौजूद थे।

