रामगढ़: पीवीयूएन पतरातू में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके सिंह ने इस समारोह की अध्यक्षता की और पीवीयूएनएल टाउनशिप ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके साथ ही सभी ने एक स्वर में राष्ट्र गान गाकर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा परेड किया गया।

अपने संबोधन में आरके सिंह ने भारत की स्वतंत्रता की नींव रखने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता और साहस को नमन किया। उन्होंने पीवीयूएनएल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और विकास की दिशा में किए गए कार्यों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से बनारदीह कोयला खनन परियोजना द्वारा हासिल किए गई उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।

इस कार्यक्रम में बाल भवन और स्वर्णरेखा महिला समिति के बच्चों द्वारा देशप्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

समारोह में मेधा प्रतियोगिता और सीईओ मेरिटोरियस अवार्ड का वितरण किया गया। जिसमें आर.के. सिंह, महाप्रबंधक और विभाग प्रमुखों के साथ स्वर्णरेखा महिला समिति के सदस्यों ने कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए और सीआईएसएफ कर्मियों को प्रशंसा पत्र भेंट किया गया।

इसके अलावा, सरकारी स्कूलों के उन छात्रों को उत्कर्ष छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई जिन्होंने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। अवसर पर सामाजिक विकास कार्य अंतर्गत टारगेट विलेज के दिव्यांगों को बैटरी ट्राइसाइकिल वितरण कर उनके हौसलों को पंख दिए गए।

समारोह के अंतर्गत, सीईओ पीवीयूएनएल ने टाउनशिप के सी2 ब्लॉक और टाउनशिप और प्लांट में फायर वाटर पंप हाउस का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

 

By Admin

error: Content is protected !!