रामगढ़: सौन्दा डी पंचायत 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुखिया उपेंद्र शर्मा के द्वारा पंचायत भवन में तिरंगा झंडा फहराया गया। जबकि प्रज्ञा केंद्र परिसर सह सचिवालय में पंचायत समिति कुमकुम देवी ने झंडोत्तोलन किया।
अवसर पर मुखिया के द्वारा सरकारी दिशानिर्देश अनुसार शपथ भी दिलाई गई। पंचायत सचिव खुशबू रानी के द्वारा ग्राम सभा कर के पंचायत में विकास संबंधित ग्रामीणों के द्वारा आवेदन लिया गया।
वहीं भारत सरकार कि निती आयोग कि पदाधिकारी निशा कुमारी के द्वारा योजना कि जानकारी दी गई, वन विभाग द्वारा प्राप्त फलदार पौधा वितरण किया गया, आजादी में शहीद महापुरुषो को दीप जलाकर नमन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पसंस प्रतिनिधि डब्लू पाण्डेय,उप मुखिया संजय भारती वार्ड सदस्य सुबोध रजक, अंजलीना एक्का, अंजू दुबे, किरण देवी, संजय कुमार, नागेंद्र कुमार, श्रवण राम, डिलर देवराज सिंह,पंचायत जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

