रामगढ़: जिंदल स्टील एंड पावर, पतरातु में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कंपनी के अधिकारियों ने जिंदल एक्जीक्यूटिव क्लब में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।
अवसर पर जिंदल स्टील एंड पावर, पतरातु के प्लांट प्रमुख आर के अजमेरिया ने सभी कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी एवं योग से होने वाले शारीरिक तथा मानसिक लाभ, इसकी उपयोगिता, योग का जीवन पर महत्त्व जैसे विषयों पर जानकारी दी।
वहीं जेएसपी कैंपस स्थित ओ.पी जिंदल स्कूल, पतरातु के विद्यार्थियों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रातः कालीन वंदना सभा में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम् के सिद्धांत पर सूर्य नमस्कार, पद्मासन, सहित भ्रामरी, उदगीत, प्राणायम कराया गया। कक्षा नर्सरी से नवम तक के विद्यार्थियो के लिए घर में रहते हुए योग के प्रति अपनी जागरूकता प्रकट करने के लिए सरल योगासन से सम्बन्धित ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं जेएसपी फाउन्डेशन के द्वारा संचालित आशा – दी होप के दिव्यांग बच्चो ने भी कमाल के योग आसान प्रस्तुत किए।

