रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू मेन रोड पर बावनधारा के निकट मंगलवार की सुबह बोलेरो और बाइक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान चोरघरा पंचायत निवासी रोहन करमाली पिता दशरथ करमाली के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार होंडा सीबी होर्नेट बाइक (JH 24 E 9264) पर सवार चोरघरा निवासी रोहन करमाली (19 वर्ष) और आदर्श उरांव (15 वर्ष) कटिया मंडा पूजा से वापस अपने घर लौट रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से टैक्सी नंबर बोलेरो (JH 01FQ 7885) बावनधारा की ओर से एनटीपीसी की तरफ जा रहा था। इस क्रम में दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में बाइक सवार रोहन करमाली की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आदर्श उरांव घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में पतरातू समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पतरातू थाना ले आई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक काफी तेज रफ्तार में थी।