रामगढ़: पतरातु प्रखंड के कोतो पंचायत मुखिया निधि सिंह और मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह ननकी के नेतृत्व में गुरूवार को महिला-पुरुष कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व पंचायत के ऐतिहासिक काली मंदिर और न्यू मार्केट शिव मंदिर में कांवरियों ने पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर बोल बम और हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजायमान रहा।
अवसर पर मुखिया निधि सिंह ने कहा कि पंचायत में चौमुखी विकास के वादे के साथ हम हर क्षेत्र में अपने पंचायत परिवार के साथ खड़े हैं। बाबा धाम में भोले बाबा के दर्शन सभी के लिए सुख शांति और समृद्धि की मंगलकामना की जाएगी।
मौके पर अमर सिंह, भीम सिंह, गोविंद कुमार, मुकेश महतो, तुषार मिश्रा, प्रिन्स कुमार, भीम सिंह, राजेश सिन्हा, अंकित सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, मन्नु कुमार,मनबोध महली, सुनिल महली, वंदना चौधरी, शिखा मिश्रा, खुशी चौधरी, विन्दु देवी, सीमा राय, ललिता देवी,शीला देवी, मतरी देवी, किरण देवी, सरिता कुमारी, खुशी चौधरी सहित कई कांवरिये रवाना हुए।