रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल में गुरुवार की देर रात दो जेनरल स्टोर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट बताई जा रही है। घटना में दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका है। दोनों दुकानें ब्रहमदेव प्रजापति और दिलीप प्रजापति (दोनों भाई) की बताई जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात दुकानों से धुआं आग की लपटें देख लोगों ने इसकी जानकारी दुकानदार ब्रह्मदेव प्रजापति को फोन पर दी। ब्रह्मदेव प्रजापति घटनास्थल पहुंचे। अफरातफरी के बीत दुकान के दरवाजे को तोड़ आग बुझाने की कवायद शुरू हुई। स्थानीय लोग पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे। वहीं मामले की सूचना पर रामगढ़ से प्रशासनिक और सीसीएल की दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना के संबंध में दुकान संचालक ब्रहमदेव प्रजापति ने कहा कि शॉर्टसर्किट से आग लगी है। अगल-बगल होने के कारण दूसरी दुकान भी आग की चपेट में आ गई। दोनों दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। जिससे लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।