गिरिडीह: सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत करहरबारी के धोबीडीह में अंबेडकर बागबान समिति द्वारा संत शिरोमणि रविदास जयंती को लेकर के बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जगदीश दास और संचालन काशी दास कर रहे थे। मौके पर मौजूद करहरबारी के पूर्व पंचायत समिति देवचरण दास ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास जयंती हर साल माघ महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है। उन्होंने समाज समानता और प्रेम का संदेश दिया था। इस वर्ष भी संत शिरोमणि की जयंती पूरे हर्ष और उत्साह से मनाई जाएगी।
बैठक में बालचंद दास, ओमिलाला दास,प्रकाश दास, चेतन दास, मोहन दास जितेन्द्र दास, दिलचंद तुरी, राजेश मरांडी, गंगेश्वर दास, भोला दास सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
