रामगढ़: ईद-ए-मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को भुरकुंडा में धूमधाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। अवसर पर तंजीम अहले सुन्नत की ओर से मदरसा गुलशन-ए-रज़ा से भव्य जुलूस निकाला गया। निशान और गाजे-बाजे के साथ पैगंबर मोहम्मद की शान में नारा लगाते हुए जुलूस बिरसा चौक, जनता टॉकीज, भुरकुंडा बाजार, थाना चौक होते हुए पावर हाउस पहुंचा। यहां से वापस लौट जुलूस का समापन किया गया।
इस बीच जुलूस में शामिल लोगों की सेवा में जगह-जगह शरबत, फल, मिठाई, केक और पेयजल की व्यवस्था रही। जुलूस में शामिल बच्चे-बूढ़े सभी ने एक-दूसरे को ईद-ए-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए अमन-चैन की दुआ मांगी।