कोयला मंत्रालय के आव्हान पर किया गया पौधरोपण
उरीमारी(हजारीबाग): कोयला मंत्रालय के आव्हान पर गुरुवार को सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत उरीमारी सब स्टेशन के निकट “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत पौधारोपण किया गया। अवसर पर सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। अवसर पर अभियान के तहत करीब डेढ़ सौ फलदार पौधे लगाए गए।
मौके पर महाप्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ़ कोल के गाइडलाइन में पूरे कोल इंडिया में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ कोल एंड माइंस गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया जी. किशन रेड्डी, मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेट सतीश चन्द्र दुबे के आह्वान पर पूरे क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत मेडिसिनल प्लांट और फलदार वृक्ष लगवा रहे हैं। जिससे पर्यावरण के प्रति हम सचेत रहें और जिस तरीके से पर्यावरण पर ध्यान दिया जा रहा है इसके लिए भी मैं पूरे कोल मिनिस्ट्री के तरफ से सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि केंद्रीय कोयला खान मंत्री के झारखंड आगमन के साथ ही पूरे कोल इंडस्ट्रीज में वृक्षारोपण अभियान चल रहा है। इससे देश में पर्यावरण की नई सभ्यता की संरचना तैयार होगी।
मौके पर मुख्य रूप से एसओपी अजय कुमार, एसओ ईएंडएम अमरेन्द्र कुमार, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, सौन्दा डी/जीवनधारा/ हेन्देगीर परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा, एसओ पर्यावरण रमन नितेश, बिरसा परियोजना के सेफ्टी ऑफिसर राकेश कुमार, नोडल ऑफिसर सीएसआर रोमित, एसओ ईएंडटी रंजन कुमार, विंध्याचल बेदिया, रामनरेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, ललन सिंह, अनिल सिंह, संजय मिश्रा, डॉ जी आर भगत, गुरु दयाल ठाकुर, अर्जुन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।