रामगढ़: जिले के एटीएम मशीन और उपभोक्ता इन दिनों ठगों के निशाने पर है। एटीएम मशीन में छेड़छाड़ और एटीएम कार्ड की बदलकर लोगों के खाते से रुपये उड़ाने के मामले इन दिनों प्रकाश में आ रहे हैं। इसपर रामगढ़ पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर कुजू से एक ठग को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका एक साथी भाग निकलने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किया गया आरोपी उत्तम कुमार सिंह हजारीबाग जिले इचाक थानाक्षेत्र अंतर्गत साड़म का रहनेवाला है। उसपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज बताये जा रहे हैं।
पुलिस की ओर से मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले का खुलासा किया गया। मिली जानकारी के अनुसार एटीएम से ठगी की लगातार होती घटनाओं पर रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसंधान किया गया। कई एटीएम मशीन की निगरानी शुरू की गई। इस क्रम में सोमवार को कुजू में एसबीआई के एटीएम मशीन में दो युवकों को ताकझांक करते देखा गया। इसकी सूचना पर पुलिस गश्ती दल पहुंचा। पुलिस को देख एक युवक बाइक पर भाग निकला, जबकि दूसरा बाइक समेत पकड़ा गया। गिरफ्तार उत्तम कुमार सिंह के पास से पुलिस ने कई बैंकों के 22 एटीएम, बजाज पल्सर बाइक, आईफोन, घड़ी फेविकोल, टेस्टर बरामद किया है। गिरोह में शामिल अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है।
बताया जाता है कि ये ठग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के एटीएम मशीन को टारगेट कर रहे थे। हर दिन अलग-अलग एटीएम मशीन में गोंद लगाकर आसपास खड़े होकर लोगों का इंतजार करते थे। मशीन से निकासी के क्रम में लोगों के रुपये फंस जाते थे। वहीं सहायता करने के बहाने ठग एटीएम का पिन जान जाते थे और एटीएम बदल देते थे। उसके बाद उक्त व्यक्ति के अकाउंट से रुपये निकाल लिए जाते थे।