हजारीबाग: संत कोलंबा महाविद्यालय के अनमोल डेम्टा सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई – एक के तत्वाधान में राष्ट्रपति से सम्मानित वालंटियर अभिषेक रंजन का अभिनंदन किया गया। 

समारोह में मुख्य रूप से विनोबा भावे विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक डॉ जॉनी रुपिन टर्की उपस्थित रही। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर विमल रेवन ने की । समारोह की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर की गई।

सर्वप्रथम स्वागत अभिभाषण एवं विषय प्रवेश कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जयप्रकाश रविदास के द्वारा किया गया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की संतकोलंबा महाविद्यालय के गौरव में एक और सुनहरा पन्ना स्वयंसेवक अभिषेक रंजन को राष्ट्रपति अवार्ड मिलने से अंकित हो गया है।

समारोह में महाविद्यालय परिवार के और से अभिषेक रंजन और कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर जॉनी रूफीना तिर्की को पौधा, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

वहीं अभिषेक रंजन ने राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित होने के अविस्मरणीय  पल को के अनुभव को अपने महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के बीच साझा किया। साथ ही युवाओं को एनएसएस से जुड़कर राष्ट्र और समाज के हित में भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आव्हान किया।अवसर पर प्राचार्य, उप आचार्य एवं शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों सहित एनएसएस कई  स्वयंसेवक मौजूद रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!