Acharya practice class of Ekal Abhiyan Sanch Bhurkunda concluded

रामगढ़: एकल अभियान संच भुरकुंडा का एक दिवसीय मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग भुरकुंडा पंचायत भवन में आयोजित हुआ। वर्ग में 28 गांव के आचार्य उपस्थित हुए। अभ्यास वर्ग में अंचल महिला समिति सचिव अनामिका श्रीवास्तव और भुरकुंडा संच समिति कोषाध्यक्ष विक्रम उपस्थित रहे।

अनामिका श्रीवास्तव अपने में पिछले माह मे किए गए कार्य की समीक्षा करते हुए एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षा – शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास, स्वाभिमान जागरण और संस्कार शिक्षा को विस्तारपूर्वक बताया। कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हम सभी को अपने-अपने आसपास के मंदिरों में मनाना है। अवसर पर सभी सनातनी घरों में दीप प्रज्ज्वलन और मंदिरों में भजन कीर्तन, माला जाप, प्रसाद वितरण भी सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि 12 जनवरी 2024 स्वामी विवेकानंद युवा दिवस के रूप में भुरकुंडा संच में संच स्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा। एकल अभियान भुरकुंडा संच के अंतर्गत 30 विद्यालय ग्राम में गांव स्तरीय भी कार्यक्रम भी किया जाएगा।

मौके पर एकल अभियान संच प्रमुख नागेश्वर महतो, संच प्रमुख शांती देवी, रामगढ़ संच व्यास रीता कुमारी, भुरकुंडा संच व्यास, अमृता कुमारी, आचार्या कविता देवी, प्रिया सिंह, ममता देवी, खुशबू कुमारी, आरती कुमारी, श्वेता कुमारी, मनमति देवी सहित उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!