रामगढ़: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर शनिवार को अपर समाहर्ता रामगढ़ गीतांजली कुमारी ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने प्रखंड के रोचाप, कटिया, सांकुल, सयाल, सौंदा ‘डी’, जयनगर, भुरकुंडा, जवाहरनगर, चिकोर, भदानीनगर सहित अन्य क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर केंद्र पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।

मौके पर अपर समाहर्ता ने मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर्स आदि को उनके उनके क्षेत्र में प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में अंकित होना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सर्वे कर जिन व्यक्तियों का किसी कारणवश अब तक मतदाता पहचान पत्र नहीं बन पाया है, उनसे तत्काल रूप से प्रारूप 6 भरवाने का निर्देश दिया।

इसके अलावा निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर्स को उनके क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा आम जनों की सहभागिता सुनिश्चित कराने और लोगों तक कार्यक्रमों की सूचना पहुंचाने का भी निर्देश दिया।

By Admin

error: Content is protected !!