हजारीबाग: अग्निवीर में चयनित गिद्दी के मनीष कुमार पिता चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता का शनिवार को गिद्दी चौक पर स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। गिद्दी ‘ख’ पंचायत की मुखिया उषा देवी ने माला पहनाकर जवान का स्वागत किया। इस दौरान गिद्दी चौक भारत माता के जयकारों से गूंजायमान रहा।  मनीष कुमार गिद्दी के पहले अग्निवीर जवान बताये जाते है।

मनीष कुमार ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग मध्य प्रदेश और गोवा में आठ महीने चली। और वह लगभग आठ महीनों बाद घर लौटें है। बताया कि उन्होंने आरएफएफ फिजिकल एकेडमी गिद्दी में तैयारी की और भारतीय सेना (अग्निवीर) में भर्ती हुआ।

वहीं एकेडमी के कोच राहुल महली ने बताया कि मनीष कुमार पिछले दो सालों से आर्मी में भर्ती होने के लिए एकेडमी में तैयारी कर रहे थे। उनकी सफलता से पूरे गिद्दीवासियों में ख़ुशी की लहर है। इनकी सफलता से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागेगी और सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित होंगे।

स्वागत करने वाले में मुख्य रूप से समाजसेवी राजेश सिंह, विकास सिंह, चंदन सिंह, संतोष कुमार, कुमुद रंजन, सौरव, अजय, अक्षत, अभिषेक, निशांत, अंकुश, रुपेश, प्रेम, सनी, विशाल, राजा, अंशु, मनोज, जितेंद्र अनिकेत, अनीता, ख़ुशी, निशा, अंशु कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!