रामगढ़: मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना एवं सोलर पंप सेट वितरण योजना के तहत जिला समाहणालय में लाभुकों को ट्रैक्टर एवं सोलर पंपसेट उपलब्ध कराया गया। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत भूमि संरक्षण प्रभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडू विधायक  निर्मल महतो, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा योजना के तहत लाभुकों को लाभ दिया गया।

अवसर पर मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत 50% अनुदान पर सपना महिला स्वयं समूह, कमल आजीविका सखी मंडल, चांदनी महिला समूह, रोशनी आजीविका सखी मंडल, आजीविका सखी स्वयं सहायता समूह को ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया वहीं सोलर पंप सेट 90% अनुदान पर फागु बेदिया, कयूम अंसारी, बबीता देवी, दहाबुन निशा, मुनुवा देवी, सोनी देवी, प्रदीप प्रसाद, जमन महतो, दीपक कुमार महतो, धर्मेंद्र कुमार, मुकंद महतो को पंपसेट उपलब्ध कराया गया। इस दौरान भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनूप कुमार हेंब्रम, कनीय अभियंता नरेंद्र देव पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!