रामगढ़: विशेष शाखा में पदस्थापित एसपी अजय कुमार का ट्रांसफर कर रामगढ़ जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है। पदस्थापना को लेकर सोमवार को राज्यपाल के आदेश पर झारखंड सरकार के गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की है।
बताते चले कि रविवार की रात विभाग ने अधिसूचना जारी कर रामगढ़ के एसपी डॉ. बिमल कुमार का पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर कर दिया। अचानक तबादले के पीछे रविवार को ट्रैफिक में ड्यूटी के दौरान एएसआई राहुल कुमार सिंह की आकस्मिक मौत का मामला बताया जाता है।
एएसआई की मौत पर परिजनों ने हंगामा करते हुए उनपर वरीय अधिकारियों द्वारा किसी मामले में लगातार दबाव बनाए जाने की बात कही है। वहीं इस प्रकरण में रामगढ़ थाना प्रभारी को अजय कुमार साहू को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है।