• सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय पर महाधरना 26 को
रामगढ़: अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ क्षेत्रीय कमेटी की बैठक सयाल स्थित कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव राम एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव संजय मिश्रा ने किया।
बैठक में आगामी 26 जुलाई को महाप्रबंधक कार्यालय सयाल में होने वाले महाधरना की तैयारी को लेकर की गई। धरने में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष रौशनलाल चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय महासचिव सतीश सिन्हा उपस्थित रहेंगे। धरना बरका सयाल क्षेत्र के कोल कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर की जाएगी।
जिसमें बरका सयाल क्षेत्र में नए खुल रहे पर योजनाओं में विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए, सयाल परियोजना एवं भुरकुंडा परियोजना में रोड सेल चालू की जाए, कैटेगरी वन मजदूरों को प्रमोशन दिया जाए, सभी परियोजनाओं में बिजली, पानी की व्यवस्था ठीक की जाए, संवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मचारियों का स्थानांतरण 3 वर्ष उपरांत किया जाए, हाई पावर कमिटी के फैसले के अनुसार ठेका मजदूरों का पेमेंट दिया जाए, दोमुहानी दामोदर घाट पर शव दाह गृह निर्माण सहित कई मांगें शामिल हैं।
बैठक में मुख्य रूप से संजय मिश्रा, इंद्रदेव राम, गुरुदेव ठाकुर, विनोद कुमार, रंधीर सिंह, विनोद सिंह, शंकर कुमार, सन्नी कुमार, एस एस डे, कमल सिंह, रंजीत कुमार, विकास सिन्हा, धर्मेंद्र मिश्रा, शंकर सिंह, शिवनंदन दास सहित कई लोग मौजूद थे।

