भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जनहित में होगा आजसू का हल्ला बोल : तिवारी महतो
• मुरपा आजसू कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का हुआ आयोजन
रामगढ़: मांडू प्रखंड कार्यालय पर आगामी 5 जुलाई को 11 सूत्री मांगों को लेकर आजसू पार्टी हल्ला बोल कार्यक्रम करेगी। कार्यक्रम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जनहित में किया जाएगा। यह बातें आजसू केंद्रीय महासचिव सह मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो ने शुक्रवार को मुरपा स्थित आजसू कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही।
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो और गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देश पर पूरे राज्य में पार्टी द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय, सीसीएल के परियोजना महाप्रबंधक कार्यालय सहित थाना में बैठे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हल्ला बोल कर आम जनता को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा है। तिवारी महतो ने मांडू विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आग्रह किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रखंड अध्यक्ष नरेश महतो, जिला उपाध्यक्ष तेजनाथ महतो, विकाश पटेल, जगदीश आडवाणी, कुलेश्वर महतो, अमित ठाकुर राधे, उमेश कुमार, मनीष ठाकुर, नंदकिशोर ठाकुर, जुगल महतो, पप्पू महतो, अनिल बेदिया, ओमप्रकाश पटेल, उमेश भुइयां आदि शामिल थे।