शहीद निर्मल महतो ने झारखंडवासियों के लिए जीवन न्योछावर किया : रोशनलाल चौधरी
रामगढ़: आजसू पार्टी के तत्वावधान में गुरुवार को पतरातू में शहीद निर्मल महतो का शहादत मनाया गया। अवसर पर पीटीपीएस स्थित आवासीय कार्यालय और पीटीपीएस स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी। शहादत दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे । वहीं बतौर विशिष्ठ अतिथी केंद्रीय महासचिव विजय साहू शामिल रहे ।
अवसर पर रोशनलाल चौधरी ने कहा किशहीद निर्मल महतो जी ने झारखंड राज्य की जनता के मान-सम्मान और अधिकार के लिए जीवन न्योछावर कर दिया।शहीद निर्मल महतो के आंदोलन के बदौलत झारखंड अलग राज्य का गठन संभव हुआ। वीर नायक निर्मल महतो कि निर्मम हत्या 8 अगस्त 1987 को जमशेदपुर के बिष्टुपुर में नार्दर्न टाउन स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के सामने गोली मारकर उस समय कर दी गई थी। रोशनलाल चौधरी ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के विचारों को आत्मसात करके ही झारखंड राज्य को नई दिशा दी जा सकती है।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो, केंद्रीय सदस्य चंदन श्रीवास्तव, केंद्रीय सदस्य राजू कुमार, जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, जिला प्रवक्ता बीरेंद्र झा, वरीय नेता राहुल रंजन, प्रखंड सचिव विश्वरंजन सिन्हा, जिला संगठन सचिव गणेश करमाली, बिनोद कुमार, सनी कुमार, प्रकाश राम, सुधीर कुमार, रंजीत तिवारी, नीलेश कुमार, विकास पांडेय, उमेश कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, रूपेश महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।