रांची: आजसू छात्र संघ ने गुरुवार को रांची विश्विद्यालय में व्याप्त समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पूर्व जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से विश्वविद्यालय परिसर तक आक्रोश मार्च निकाला गया। जहां जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव समेत कई अन्य स्टाफ को बंधक बनाए रखा गया। घंटो चली गहमागहमी के बाद कुलपति ने आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। जिसमें कुलपति को 10 सूत्री ज्ञापन सौंपकर पहल करने की मांग की गई। 

 यह है 10 सूत्री मांगें

1.रांची विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों सहित पीजी विभाग में मूलभूत सुविधाओं अविलंब बहाल किया जाए।

2.पीएचडी प्रवेश परीक्षा जल्द करायी जाए ।

2.छात्र संघ चुनाव की तिथि अविलंब घोषित की जाए।

3.एडमिशन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए एवं शैक्षणिक सत्र को अभिलंब ठीक किया जाए।

4.रांची विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों सहित पीजी विभाग में शिक्षकों एवं स्टाफों की कमी को अभिलंब दूर किया जाए ।

5. बीपीएस बीपीएड एवं एमपीएड कोर्स को इसी सत्र से अभिलंब शुरू किया जाए।

6. डिग्री वेरिफिकेशन तथा डिग्री छात्र छात्राओं को मिलने की प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाए ।

7. रांची विश्विद्यालय के द्वारा पहले की तरह ईडीपीसी को पुनः संचालित किया जाए।

8. स्पोर्ट्स एवं कल्चर एक्टिविटीज को विश्विद्यालय कैलेंडर के अनुसार किया जाय ।

9. इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में लैंग्वेज लैब अभिलंब छात्रों के लिए खोला जाय और इंस्ट्रक्टर अभिलंब बहाल किया जाए।

10. प्लेसमेंट सेल को दुरुस्त किया जाए।

विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो,प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव देव, प्रताप सिंह गौरभ सिंह, राजेश सिंह, सक्षम झा, रोशन नायक, शिवम कुमार, राजकिशोर महतो,कार्तिक कुमार,अमन साहू,प्रशांत महतो,अंकित साहू,चेतन प्रकाश,अजीत कुमार,चेतन प्रकाश,दीपक महतो , विद्यानंद ,योगेश,‌ मोहन, राज दुबे, पीयूष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!