जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की निष्पक्ष जांच की मांग करते छात्रों पर एफआईआर दर्ज करने पर जताया विरोध 

रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे आंदोलनरत छात्रों पर एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। शहर के अलबर्ट एक्का चौक पर राची महानगर मंत्री ऋतुराज सहदेव के नेतृत्व में अभाविप कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया। 

ऋतुराज ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में JSSC CGL पेपर लीक मामले को लेकर प्रत्येक जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और JSSC अध्यक्ष का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बीते 21 सितंबर और 22 सितंबर को झारखंड में सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के आयोजन में सरकार ने विभिन्न हथकंडे अपनाए इंटरनेट जैसे मूल सुविधाओं को भी परीक्षा अवधि के दौरान बंद किया गया बावजूद विद्यार्थियों का मानना है कि परीक्षा में भारी गड़बड़ी की गई है।

कहा कि अभाविप झारखंड यह मांग करती है की उक्त परीक्षा की निष्पक्ष जांच किया जाए और विद्यार्थियों के हित में फैसला अविलंब लिया जाए।

 

By Admin

error: Content is protected !!