रामगढ़: भुरकुंडा के जेएम कॉलेज में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं को संगठन के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए राष्ट्र निर्माण और छात्र हित में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने का आव्हान किया।
नगर मंत्री अभिनव यदुवंशी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठनों में से एक है। जो ज्ञान, शील और एकता के मूल सिद्धांत पर राष्ट्र निर्माण और छात्र हित के लिए संकल्पित है।
सदस्यता अभियान को सफल नगर सह मंत्री पिंटू मुंडा, सागर कुमार, महावीर कुमार, लकी सोनी और नैना कुशवाहा शामिल रहे।