Alert! Heavy rain and thundershowers expected in JharkhandAlert! Heavy rain and thundershowers expected in Jharkhand

रांची: सूबे में मौसम बदलने के आसार दिख रहे हैं। 30 मार्च को भारी बारिश और वज्रपात के साथ साथ कई जगहों पर बर्फबारी की संभावना है। यह स्थिति 31 मार्च को भी बनी रह सकती है ।इसे देखते हुए राज्य में येल्लो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार एक अप्रैल तक मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।

मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार 28 और 29 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा। 30-31 मार्च को भारी बारिश के साथ कई जगहों पर बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान सतर्कता बरतने और वज्रपात से बचने के सुझाव दिये जा रहे हैं। वहीं एक अप्रैल के बाद गर्मी में काफी इजाफा होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

By Admin

error: Content is protected !!