उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में गुरुवार को पहली बार एलुमनी मीट का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में 2003 से 2016 तक के पास आउट छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके उपरांत स्वागत गीत से पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। वहीं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एनके वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय की पहचान केवल उसकी इमारत से नहीं, बल्कि उसके विद्यार्थियों की उपलब्धियों से होती है। आज हमारे एलुमनी इस पहचान को और भी उंचा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में आगे विभिन्न बैचों के पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालयीन अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि उनके समय में संसाधनों की कमी थी, फिर भी शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपनी मेहनत से ही उन्होंने सफलता प्राप्त की। उन्होंने वर्तमान विद्यार्थियों से कहा कि आज के युग में इंटरनेट, मोबाइल और यातायात के बढ़े हुए साधनों का सदुपयोग करते हुए उन्हें और अधिक परिश्रम कर जीवन में श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त करनी चाहिए। अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी के इस प्रयास की सभी एलुमनी ने प्रशंसा की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर जारी रखने का आग्रह किया।
मौके पर गोवर्धन कुमार, अंशुलक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, शंकर टुडू, देवांजन सरकार, दीपक कुमार, कुमारी जागृति, बसंती कुमारी सहित अनेक पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
