रामगढ़: जिले के मुरूबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह 2025 का आयोजन किया गया। पूर्व छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 2017 से 2024 तक के पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया। की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर की गई। 

 कार्यक्रम के दौरान कई सत्र हुए जिसमें में पूर्व छात्रों ने विभिन्न टॉपिक पर अपने करियर के अनुभवों और जानकारियों को एक दूसरे से साझा किया। इसके साथ ही नृत्य-संगीत पर आधारित कार्यक्रम और छात्र जीवन पर आधारित लघु नाटक का मंचन किया गया। अवसर पर recalumni.org वेबसाइट का शुभारंभ भी किया गया। वहीं कई पूर्व छात्रों ने  इंटर्नशिप, औद्योगिक प्रदर्शन, स्टार्ट-अप मेंटरिंग और कैंपस प्लेसमेंट के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया।

कार्यक्रम के दौरान INFOSYS के तकनीकी विश्लेषक और 2017 के स्नातक नवनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि एक दशक के बाद कैंपस में वापस आना मेरे जीवन के सबसे अच्छे वर्षों को फिर से जीने जैसा है। कॉलेज आधुनिक शिक्षा और तकनीक को अपना रहा है, यह देखना सुखद अनुभूति करा रहा है। 

अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. शरबानी रॉय और उप-प्रधानाचार्य डॉ. नजमुल इस्लामने आयोजन के लिए पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई देते हुए सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। संघ की ओर से अतिथियों और पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया गया। आरईसी पूर्व छात्र संघ प्रमुख आकाश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

 कार्यक्रम में सदस्य आशीष नारायण, सुगन अभिषेक मुंडू, पल्लब दास, नीलेश कुमार, कमाल अहमद, उत्तम विश्वास, तपश महिसाल, छोटेलाल कुमार महतो, दीपक कुमार, राजीव रंजन, सिकंदर कुमार सहित अन्य शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!