लूटपाट का विरोध करने पर मारी गई थी गोली
धनबाद: पुलिस ने अमरदीप भगत हत्याकांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। लूटपाट के दौरान विरोध करने पर गोविंद महतो को गोली मारी गई थी। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते 21 जून को लॉ कॉलेज मैदान के निकट अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां पड़े व्यक्ति की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र निवासी अमरदीप भगत के रूप में। अमरदीप को एसएनएमएम सीएच धनबाद भेजा गया। जहां उसके मौत की पुष्टि कर दी गई। हत्या के संबंध में मृतक की मां सोनी देवी के फर्दबयान के आधार पर धनबाद थाना में कांड संख्या 297/2024 दिनांक-21.06.2024 धारा-302/326/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर दीपक कुमार पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था धनबाद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम ने तकनिकी एवं मानवीय श्रोत के सहयोग से कांड में संलिप्त आकाश राम को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। जिसने पुछताछ के कम में घटना में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अपने अन्य चारो सहयोगी प्रेम डोम उर्फ सोना उर्फ सोनू बाबू, सन्नी मंडल, मुकेश कुमार बिट्टू कुमार उर्फ का नाम बताया और पुलिस को बताया कि छीनतई करने के दौरान मृतक अमरपदीप के द्वारा छीनतई का विरोध करने पर प्रेम डोम उर्फ सोना के द्वारा पिस्टल से गोली मार दी गई।
सआईटी ने कांड के अन्य चारो अभियुक्तों को धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफतार किया गया। चारो अभियुक्तों ने भी कांड में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार किया। उनके बयान के आधार पर कांड में प्रयुक्त पिस्टल, देशी कट्टा, चार गोली और दो मोटर साईकिल को बरामद किया गया। साथ ही मृतक अमरदीप भगत के पास से छीने गये पर्स, मोबाईल तथा सोने की अंगुठी भी बरामद की गई।
• इसे भी पढ़ें – भुरकुंडा: गंभीर रूप से घायल अजगर को सर्प मित्र ने दी नयी जिंदगी
छापामारी दल में दीपक कुमार पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था धनबाद, राम नारायण ठाकुर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी धनबाद, वकार हुसैन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बैंकमोड़, मनोज पाण्डेय पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी धनसार, पुअनि सोनू कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार रवि, साधन कुमार, सुमन सौरभ, पिंकू कुमार, धनबाद कुमार सदलबल शामिल थे।