गढ़वा: रंका अनुमंडल मुख्यालय स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में  संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी अमरेंद्र कुमार के द्वारा सामूहिक रूप से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर विद्यालय के माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव श्रीवस्तव ने कहा कि कहा कि बाबा साहब का जीवन परिचय उच्च आदर्शों एवं अनेकों प्रेरणाओं से भरा हुआ है जो हम सभी को सदैव अच्छाई और भलाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

समाजसेवी सह शिक्षक अमरेन्द्र कुमार ने भी अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि महापुरुषों को किसी जाति या धर्म के बंधनों में नहीं बांधा जा सकता, वे किसी जाति के नहीं बल्कि पूरे जमात के महापुरुष होते हैं। बाबा साहब का जीवन छात्र-छात्राओं के लिए भी बहुत ही अनुकरणीय है, क्योंकि उन्होने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने आप को एक होनहार छात्र में बदल दिया था ।

कार्यक्रम में शिक्षक जितेन्द्र बारी, प्रभात कुमार चौधरी, शिक्षिका स्नेहा श्रीवास्तव, फलक साहिन, स्नेहा कुमारी, कोमल कुमारी, रैना कुमारी, अपर्णा कुमारी सहित विधालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

By Admin

error: Content is protected !!