चतरा: नेहरू युवा केंद्र चतरा और सीआरपीएफ बल 190 वाहिनी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत बीके 10+2 उच्च विद्यालय,कान्हाचट्टी से प्रखंड कार्यालय तक अमृत कलश यात्रा निकाली गई।अमृत कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी शामिल हुए।

प्रखंड कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरजू तिवारी ने कहा कि गांव-गांव से एकत्रित की गई मिट्टी को लाने के लिए ”अमृत कलश यात्रा” का शुभारंभ हुआ है। ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए पंच प्रण के महान भारत की रचना का राजमार्ग है।

कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी की मानसिकता को दूर करना, अपनी जड़ों-परंपराओं पर गर्व करना, एकता और अखंडता के लिए जीवन समर्पित करने का प्रण, नागरिकों में कर्तव्य की भावना को जागरूक करने के संकल्प लेने का आह्वान किया था। यह अभियान पंचप्रण की भावना को पूरा करने वाला है।

उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल तक हमने कई सिद्धियां प्राप्त की हैं। हम चंद्रमा पर भी पहुंच गए और अब सूर्य की कक्षा में भी पहुंच जाएंगे, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। एक लंबी गुलामी के कालखंड और हजारों सेनानियों के बलिदान से स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 75 साल का पुरुषार्थ और विगत 10 साल के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के जन-जन को महान भारत की रचना से जोड़ने का पुरुषार्थ तभी सफल होगा, जब महान भारत की रचना होगी।

मौके पर प्रखंड प्रमुख इंदू देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हूलास महतो, अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार,जिला युवा खेल पदाधिकारी ललिता कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह, कमांडो रजक,जयनाथ यादव,राजपुर पंचायत मुखिया विकास सिंह,जमरी बकसपुरा पंचायत मुखिया आफताब आलम,मंदगडा पंचायत मुखिया सुप्रिया कुमारी, बीके उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार चौधरी, सुनिल यादव समेत सभी सम्मानित मुखिया समेत हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!