खूंटी: झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की जिला समिति खूंटी के बैनर तले आगामी 10 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय खूंटी के समक्ष छह सूत्री मांग को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
धरना-प्रदर्शन में खूंटी जिला के सभी छह प्रखंडों की सेविका सहायिका भाग लेंगी। इसकी जानकारी देते झारखंड प्रदेश आंंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष रंजीता देवी ने बताया कि सेविका सहायिका को केन्द्रीय कर्मचारी घोषित करने, सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त पांच लाख देने, आठ माह का बकाया पोषाहार राशि देने तथा पोषाहार राशि एडवांस देने, बाजार मूल्य से पोषाहार राशि देने, छह माह से बकाया केन्द्रीय मानदेय भुगतान करने एवं प्रत्येक माह ससमय मानदेय देने की मांग को लेकर 10 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय खूंटी तथा 12 जुलाई को राजभवन रांची के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इस संबंध में उपायुक्त खूंटी, अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी खूंटी को धरना प्रदर्शन को लेकर पत्र सौंपा गया है।
अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश आंंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष रंजीता देवी, उपाध्यक्ष हेमंती देवी, सचिव जयवंती नाग, कोषाध्यक्ष बसंती बारला, रेखा देवी, आशा कोनगाड़ी, पौलिना डोडराय सहित कई सेविका, सहायिका शामिल थीं।